लुधियाना - काजल खोसला ।
एक सपना ,एक चाह ,ऐसा रूप ले लेगी किसी ने शायद सोचा भी नहीं होगा । आम तौर पर लोग केवल अपने बारे में सोचते हैं लेकिन पी.डब्ल्यू. डी.द्वारा चयनित कोर्डिनेटर दीप्ति सलूजा एडवोकेट ने दिव्यांगों के विषय में सोचा उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया और उनके लिए टीकाकरण के लिए प्रयास किए ।जिसके परिणाम स्वरूप आज निश्चित तिथि और निश्चित समय पर दिव्यांगों के लिए गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन में कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण का प्रारंभ करवाया ।इस अवसर पर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन की प्रधानाचार्या मैडम सुखविंदर कौर,मैडम रोज़ी ने अपना भरपूर सहयोग दिया ।
दिव्यांगों के साथ (मि. अशोक कुमार किप्स मार्केट, मि. निरंजन कुमार दर्पण स्कूल ,समाज़ सेविका काजल खोसला, एक प्रयास स्कूल के दिव्यांग बच्चों के साथ मिस्टर मिश्रा , निर्दोष स्कूल से सूरजमल दिव्यांग बच्चों के साथ उपस्थित थे । इस अवसर पर समाज सेविका ललिता लांबा , सुप्रीत सिंह, मैडम अनीता, स. मनजीत ,स. परमजीत, स.चरणजीत , तथा रोटरी क्लब के 16 वॉलंटियर भी सहायता और सहयोग के लिए उपस्थित थे । रिटायर्ड जज (लुधियाना )श्री बाल . के . मेहता ने भी इस कार्य मेंअपना भरपूर सहयोग दिया ।रजिस्ट्रेशन के बाद और आधार कार्ड के आधार पर डॉक्टर मोनिका , डॉक्टर मुकेश अरोड़ा और उनकी टीम के सहयोग से दिव्यांगों को कोविड शील्ड लगाकर कोरोनावायरस से बचाने का काम किया है । समाज का यह वर्ग दूसरों पर आश्रित है । एडवोकेट डिप्टी सलूजा ने उनकी समस्याओं को समझा और वैक्सी नेशन के लिए प्रयास किये , परिणाम स्वरूप आज दिव्यांगों के बहुत बड़े वर्ग ने वैक्सीन नेशन करवा ली है ।अभी यह सेवा जारी रहेगी ताकि अन्य दिव्यांग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकें ।स्वयं को रजिस्टर्ड कराने के बाद ही वैक्सीनेशन संभव हो सकेगा ।
रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित फ़ोन नंबर पर संपर्क कीजिए -98882-03328, 95920-88463
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
Post a Comment