तासीम अहमद - संपादक ।
कुशलगढ़ / बांसवाड़ा - अरुण जोशी ।कुशलगढ़ विप्र फाउंडेशन की एक अच्छी पहल विप्र रोटी जो गौमाता तक बंदरो तक बेजुबान पक्षी तक एवं वह मानव जो असहाय जो कई पेड़ के नीचे बैठकर रोटी का इंतजार कर रहे हो उस मानव तक रोटी पहुंचाने का हमारा संकल्प उपदेश आज विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी तिलोत्तमा पंड्या,विप्र फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हेमेंद्र पंड्या,विप्र फाउण्डेशन के मीडिया प्रभारी अरुण जोशी,हितेंद्र त्रिवेदी,
दीपशिखा त्रिवेदी विप्र फाउंडेशन परिवार के कार्यकर्ता ने उपस्थिति देकर स्वयं रोटी भी बनाई एवं गौ माता एवं बेजुबान पक्षी एवं मानव तक रोटी पहुंचाने का संकल्प निर्वाह करने का कार्य किया इस अवसर पर हर्षवर्धन पंड्या,प्रशांत पंड्या,रजनीश ठाकुर, सुनील जोशी, गणपत भाई,भगत कमलेश निनामा रामचंद्र भाई तारा सरदार जी,जयेश पंड्या आदि उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment