तासीम अहमद - संपादक ।
बलरामपुर - सोमनाथ यादव ।
जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेंगई में अवैध रूप से वनोपज लोड सहित ट्रैक्टर को पकड़ा गया है जिसमें वनोपज सहित ट्रेक्टर को भी जप्त कर कार्यवाही की गई है। वनमंडला अधिकारी बलरामपुर के निर्देशन में वाड्रफनगर के वन विभाग के मैदानी अमले द्वारा लकड़ी चोरों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी वाड्रफनगर “श्री अशोक तिवारी जी” के द्वारा विशेष टीम गठित कर वनोपज के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर कड़ाई से निगरानी की जा रही है।
इसी अभियान के तहत अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए ट्रैक्टर पर लोड लकड़ी सहित कार्यवाही की गई है। ट्रैक्टर वाहन थाना त्रिकुण्डा अन्तर्गत ग्राम पलगी निवासी श्रवण कुमार यादव का बताया जा रहा है । उक्त वाहन चालक द्वारा वनोपज लोड कर उपर से गोबर खाद से छुपा कर परिवहन किया जा रहा था।
0 comments:
Post a Comment