कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
कौशाम्बी के कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर सिपाह गांव में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से माफियाओं ने आधा सैकड़ा हरे पौधे काट कर धराशाई कर दिया। इन पौधों में हरे नीम और आम के पेड़ बताए थे। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जब इलाकाई वन विभाग के अधिकारियों से किया तो उन्होंने ऊपर का हाथ बता कर पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया तब मामले में लोगों ने जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से शिकायत कर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है ।
मिली जानकारी के अनुसार कड़ा धाम क्षेत्र के अकबरपुर सीता गांव के पीछे बने एक बड़े बाग में सोमवार को पहुंचे लकड़ कट्टों ने आधा सैकड़ा पेड़ को काटकर धराशाई कर दिया यही नहीं इस मामले की जानकारी इलाका ही वन विभाग और पुलिस अधिकारियों को भी थी लेकिन मामले में पहले से सऊदी बाजी होने के चलते इलाकाई अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं किया स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए मामले में जांच का कठोर कार्रवाई की मांग की है ।
0 comments:
Post a Comment