बलरामपुर - सोमनाथ यादव
भारतीय जनता पार्टी जिला बलरामपुर के द्वरा आज ग्राम ककना (बारियों) के जनपद सदस्य एवं संसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता जी के द्वारा युवाओं के बीच जो टीकाकरण के प्रति अफवाह फैली है उसको समझाइश दे कर टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उन्हे अपने ही गाड़ी में बैठा कर टीकाकरण केंद्र ले जाके कर टीका लगवाया गया जैसा कि विदित हो कि बलरामपुर जिला आदिवासी बाहुल्य होने के साथ उनमे डर फ़ैला है कि टिका लगवाने से मर जाएंगे ऐसे में कोरोना कि माहामारी में विकास गुप्ता के द्वारा किया जा रहा समाजिक जागरूपता कार्यक्रम को लोगों कि सराहना मिल रही है ।
साथ हि एक संदेश जा रहा कि अगर सभी ईसी तरह कार्य करने लग जायें तो कोरोना कि लडाई को बहुत जल्द जिता जा सकता है
पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा ही संगठन के नाम से कार्यक्रम चालू हुआ है इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना उन्हें भोजन वितरण मार्क्स वितरण हर छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करना है ।
0 comments:
Post a Comment