दिल्ली - नीतू सिंह ।
कोरोना महामारी के इस भयावह स्वरूप को चुनौती देने के लिए, मानसिक तनाव को कम करने के लिए ,अधिवक्ताओं को उनके कार्यक्षेत्र से जुड़े रखने के लिए एवं समाज में विधिक जानकारी को जन जन तक पहुंचाने के लिए लाॅ लिटरेसी विधिक संस्था द्वारा प्रतिदिन रिटायर्ड जजों, रिटायर्ड पुलिस अफसरों, अधिवक्ताओं, व लॉ कॉलेज के छात्रों के साथ वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विधि क्षेत्र से जुड़े प्रतिभागी हिस्सा ले कर समाज को व खुद को लाभान्वित कर रहे हैं, लाॅ लिटरेसी संस्था के अध्यक्ष एवं इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जूरिस्ट उत्तर प्रदेश राज्य के महासचिव परीक्षित शर्मा व दिल्ली हाईकोर्ट कीअधिवक्ता मनीषा शर्मा के द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है।
आज लॉ लिटरेसी संस्था द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया,जिसमें गुजारा भत्ता और तलाक के प्रावधानों पर चर्चा की गई,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुष्यंत स्वरूप अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया और कार्यक्रम का संचालन स्वाति शंकर अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट एवम् मनीषा निगम, अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व सेसन जज राजेंद्र शर्मा द्वारा की गई एवं उनके द्वारा भी तलाक एवं गुजारा भत्ता के प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में शंकर व्यास अधिवक्ता, लेखा गौतम अधिवक्ता, गिन्नी चौहान अधिवक्ता ,डोली गोस्वामी अधिवक्ता, अमित शर्मा अधिवक्ता, मोहित शर्मा अधिवक्ता, तन्मय शर्मा अधिवक्ता शिवम शर्मा अधिवक्ता, अंकित त्यागी अधिवक्ता, सपना गुप्ता अधिवक्ता, निशू शर्मा अधिवक्ता, नीतू वशिष्ट अधिवक्ता व भूतपूर्व एसीपी दिल्ली पुलिस ओम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment