कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
जनपद कौशाम्बी कोखराज के अंतर्गत मरूफपुर चमरुपुर में ब्याही नेहा ने अपने ही पति, सास, शासुर, पर दहेज उत्पीड़न का आरोप। बता दे की छ: महीने पूर्व सोरांव थाना अंतर्गत सुगनीपुर निवासी नेहा बानो की शादी मरूफपुर चमरुपुर में शाहे आलम पुत्र इसरार आलम उर्फ गुड्डु के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। छ: माह बीत जाने के बाद आज स्तिथि यह है कि दहेज उत्पीड़न के नाम पर पति शाहेआलम, ससुर इसरार आलम उर्फ गुड्डु, व सास सबीहा बेगम, व जेठ सरफराज आलम, पर दहेज की मांग कर रुपया पैसा व दो पहिया गाड़ी की मांग कर रहे हैं। मांग ना पूरी होने पर नेहा को मिट्टी का तेल डालकर पति व परिजनों द्वारा जलाने का प्रयास किया गया खुद पर मिट्टी का तेल ढलता देख नेहा वहां से भाग निकली भागने के बाद अपने ऊपर हुए उत्पीड़न की शिकायत अपने परिजनों को दूरभाष द्वारा सूचना दी गई सूचना पाकर नेहा के परिजन उसके पास आए और लिखित सूचना संबंधित थाने को 9/05/2021 को दी गई पर अभी तक कार्यवाही ना होने के कारण परिजनों और नेहा मायूस हैं। जल्द ही इस प्रकरण के संबंध में नेहा पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी के समकक्ष अपनी आप बीती को लेकर पेस होने की बात कही है ।
0 comments:
Post a Comment