नोएडा ।
कोविड होने के बाद होने वाली जटिलता जैसे सांस लेने में कठिनाई सीने और अंगों में दर्द शरीर की कमजोरी मनोवैज्ञानिक सामाजिक वापसी डीवीटी रोकथाम आदि से कैसे निपटा जाये विषय पर फॉर्टिस हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो एंड आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ पंकज शर्मा ने अपने विचार रखे। डॉक्टर साहब ने हमें बहुत पहलुओं से अवगत कराया कि किस तरीके से मरीजों को कोविड-19 में तथा कोविड हो जाने के बाद अपना कैसे ख्याल रखना है तथा घर पर ही रहकर आप कौन-कौन सी एक्सरसाइज कर सकते हैं। साथ ही स्टीम लेने की सही विधि क्या है के बारे में बताया। उन्होंने आहार लेने का उचित समय और उचित मात्रा के बारे में भी बताया कुछ ऐसे डाइट प्लान भी बताएं जिसके चलते लोग अपना ख्याल रख सकते हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने स्वास नली से संबंधित बहुत सारे व्यायाम बताये। साथ ही शुगर व किडनी से ग्रसित पेशेंट भी किस तरीके से कोविड-19 में आपने आप को स्वस्थ रख सकते है। दी लीगल राइट्स आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्षा अधिवक्ता नीतू वर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता जी ने सभी पार्टिसिपेंट्स का धन्यवाद् करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि लोगो में जागरूकता आये। दिए गए सुझावों को अपनाकर अधिक से अधिक लोग लाभवन्तित हो सके और समाज का कल्याण हो सके।
आज की वेबिनार में मुख्य रूप से फॉर्टिस हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो एंड आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ पंकज शर्मा, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण समिति दिल्ली के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता, अधिवक्ता नीतू वर्मा राष्ट्रीय, अध्यक्षा दी लीगल राइट्स आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया, इलाहबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता फकर साहब, ज्योति खोसला, शारदा सिंगल और कृष्णा शर्मा समाज सेविकाए आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
0 comments:
Post a Comment