ननौता/ सहारनपुर ।
शासन के आदेशानुसार सभी प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण की उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के ब्लॉक नानौता के ग्राम तिलफरा ऐनाबाद में नवनिर्वाचित प्रधान सीता पत्नी सुभाष को दिनांक 25 मई-2021को शपथ दिलवाई गई उन्होंने कहा कि हमें ग्राम पंचायत के लोगों ने जो मौका दिया है एवं विकास कार्यों करने की जो उम्मीद जताई है उसको मैं बखुबी निभाऊंगी ऐसा करने में ईश्वर मेरी मदद करेगा । ग्राम विकास की ओर हमेशा अग्रसर रहूंगी । विकास कार्यो के लिए कई समितियों का गठन किया जाएगा जो 27 मई को घोषित की जाएगी ।
इस मौके पर वीर बहादुर सिंह डॉयरेक्टर साधन सहकारी समिति , प्रधान पति सुभाष, रोहतास पूर्व चेयरमैन तिलफरा ऐनाबाद समिति, विकास राना पूर्व डॉयरेक्टर मंडी समिति रामपुर मनिहारान , अमित उर्फ पटवारी, प्रवीण, जयधर्थ पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य, राजबल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, रामभूल पुत्र पूर्व वाईस चेयरमैन राजकुमार, अनिता देवी आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment