कौशांबी - तबजील अहमद ।
अखिल भारतीय कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पे 9 सदस्यीय कॉविड रिलीफ टीम बनाई है जिस। जिले से राष्ट्रीय स्तर पे पहचान बनाने वाले हंजला उस्मानी को भी कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
उनको शुभकामना देते हुए जिला अल्पसंख्यक चेयरमैन तमजीद अहमद ने कहा कि हंजला उस्मानी जी को इस विशेष चुनौती के लिए चुना गया है इसके लिए नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं और साथ ही इस चुनौती में उनके और पूरी टीम के पूर्णतः सफल होने कि कामना करते हैं।
0 comments:
Post a Comment