गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
वर्ल्ड ऑफ विज़डम के संस्थापक अजय कुमार और निर्देशिका मोनिका कौशल के कुशल निर्देशन में पंचदिवसीय 8 मई से 12 मई तक रेकी मास हीलिंग और योग प्राणायाम की ऑनलाइन क्लास चलाई गई। इस क्लास में अलग-अगल शहरों से आये हुए रेकी हीलर ने भाग लिया तथा अपनी हीलिंग कराने के लिए भी दूर-दूर से लोगों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। नित्य सायं 4.30 बजे से 5.00 बजे तक कुछ सुक्ष्म क्रियायें और फेफड़ों और हृदय को शक्ति प्रदान करने वाले प्राणायाम कराये जा रहे थे। आरम्भ के तीन दिन योगाचार्या सीमा शर्मा ने बहुत ही लाभकारी क्रियायें और प्राणायाम कराये और अन्त के दो दिन योग शिक्षका अर्चना शर्मा ने।
इन पांच दिनों में सभी हीलर और हीलिंग कराने आये लोगों को रेकी मास हीलिंग के अलग-अलग और अद्भुत अनुभव प्राप्त हुए।कार्यक्रम के समापन समारोह में वर्ल्ड ऑफ विज़डम की निर्देशिका मोनिका कौशल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जिसमें दीपाली जैन और संगीता श्रीवास्तव ने अपने गीतों के माध्यम से और डाॅली शर्मा ने जन्मदिन की विडियो की प्रस्तुति से और उस समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों और सम्मानित अतिथियों ने मोनिका कौशल को जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं। इस अद्भुत पांच-दिवसीय रेकी मास हीलिंग के कार्यक्रम में निम्न रेकी हीलर उपस्थित रहे। अजय कुमार, मोनिका कौशल, सीमा शर्मा, अर्चना शर्मा, रेनू सिंह,डॉली शर्मा, ललिता दलवी, मीनू राॅय, नीलू सिंघल, ज्योति चौहान, डॉ रेखा, जाह्नवी, टीना मित्तल, बबीता अग्रवाल, सीमा गर्ग, अंजली अग्रवाल, पांचाली देब, वन्दना, सुनीति शेखर, सीमा अनेजा, आशीष माथुर, अंजू भल्ला आदि।
0 comments:
Post a Comment