पानीपत - कमाल हुसैन ।
ऑनलाइन कांफ्रेंस की अध्यक्षता नारी तू नारायणी उत्थान समिति समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने की और मुख्यवक्ता आर्य कॉलेज से अर्थशास्त्र की प्रोफेसर और रिसर्च स्कॉलर अंजू रही जो सैनेटरी नैपकिन की जागरूकता ओर कार्यान्वयन विषय पर शोध एवं अध्ययन कर रही है।
सविता आर्य ने बताया कि उनकी समिति ने नववर्ष पर जागृत नारी ,सुरक्षित नारी अभियान की शुरूआत की थी जिसमे समय समय झुगियों ,भट्टो लेबर कॉलोनियों की महिलाओं व बेटियो की जागरूक करते हैं सरकारी स्कूलों मे भी अभियान के तहत जागरूक करते हैं लेकिन अभी देश मे वैशिक महामारी से पूरा देश लड़ रहा है और लोक डाउन लगा हुआ इसलिए आज ऑनलाइन मीटिंग करके 'मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' पर सभी ने मिलकर संकल्प लिया की ज्यादा से ज्यादा महिला और बेटियों को जागरूक करेगे। सभी ने अपने अपने सुझाव रखें।
अंजू ने बताया कि 28 मई को पूरी दुनिया में 'मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' मनाया जाता है। 2014 में जर्मन के 'वॉश यूनाइटेड' नाम के एक एनजीओ ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य है लड़कियों और महिलाओं को महीने के उन 4-5 दिन यानी मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करना। तारीख भी '28' ही इसलिए चुनी गई क्योंकि आमतौर पर महिलाओं के मासिक धर्म 28 दिनों के भीतर आते हैं और साइकल 28 दिनों का होता है।
पीरियड्स के बारे में बात करने में आज भी कई जगहों पर महिलाएं झिझकती हैं, ऐसे में इस दौरान उन्हें क्या एहतियात बरतने चाहिए, वे नहीं जानतीं। इस तरह से वे खुद के स्वास्थ्य को खतरे में डाल देती हैं।पीरियड्स के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए और खुद को किसी भी तरह के इंफेक्शन से दूर रखने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए..कई गांवों व छोटे शहरों में आज भी महिलाएं पीरियड्स में कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। जिसे धोकर और छुपाकर सुखाने के चक्कर में खुली हवा व धूप तक नहीं लगने देती हैं, साथ ही बार-बार इसी का इस्तेमाल करती रहती हैं, जो कि गंभीर इंफेक्शन को न्योता देती है। पैड का इस्तेमाल करें और हर 6-8 घंटे में अपना पैड बदल दें।अंजू ने बताया कि अध्ययन में बहुत सी बातें सामने आई थी कही जागृती ही नही ओर कही आर्थिक तंगी कही विचार विसंगति जैसे मामले सामने आए थे।कामकाजी महिलाओ को काम के समय के दौरान डिस्पोज करने की समस्या आती है ।इस विषय पर खुल कर बाते की।मीटिंग में शशि अग्रवाल,नीरू शर्मा,नीता रानी,सुनीता कुंडू,मुकेश, नीलम,अंजू,सरला ,सुमन रानी,मंजू,अनिता ,पुष्पा, कांता आदि महिलाएं मौजूद रहीं ।
0 comments:
Post a Comment