प्रयागराज - तबजील अहमद ।
नेहा उम्र 21 वर्ष घुरपुर थाना अंतर्गत गांव की रहने वाली थी। पति शिवम केसरवानी पुत्र शंकर लाल केसर वानी उर्फ बबलू निवासी तिग्नोता डांडी महेवा प्रयागराज के रहने वाले व्यक्ति थे घर के परिजनों का कहना है। इनकी शादी 8/12/2020 लॉक डाउन में ही पिछले वर्ष दोनों की शादी हुई थी और इसी कोरोना महामारी में ही इन दोनों को इस कगार में खड़ा कर दिया कि मजबूर होकर फांसी लगाकर पति पत्नी जुगुल जोड़ा ने रस्सी के फंददे में लटक कर अपनी जिंदगी को त्याग दिया सबसे पहले 100 नंबर पुलिस मौके में पहुँचकर आल अधिकारियों को सूचना दिया।
वहीं थाना अध्यक्ष नैनी, CO करछना व एग्रीकल्चर चौकी प्रभारी एवं मामा भांजा चौकी प्रभारी के साथ अनेकों पुलिसकर्मियों को लेकर पहुँची प्रसासन और सव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा की रिपोर्ट बनाकर यस आर यन पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घर वालों का रो रो कर हाल बुरा है वही पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।
0 comments:
Post a Comment