तासीम अहमद - संपादक ।
बलरामपुर - सोमनाथ यादव ।
भारतीय जनता पार्टी जिला बलरामपुर के ग्राम बरियों में जनपद सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता जी के द्वारा बरियों सहकारी समिति में ग्रामीण किसानों का भीड़ देखा वहा जाके उनकी समस्या जानी ।
जिसमे किसानों का यूरिया (D.A.P) खाद की परमिट टोकन कटाने के लिए परेशान थे, सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता जी के द्वारा तत्काल राजपुर के तहसीलदार वह SDM से बात कर तहसीलदार की उपस्थिति में लगभग 80 से 100 किसानों का ऋण पुस्तिका जमा कराया गया ,जिसमे सहकारी समिति के प्रबंधक के द्वारा 5 दिन के अंदर सभी का परमिट टोकन काटकर खाद दिलाने की बात की हैं l
इन सभी किसानो को क्रम वार डेट जारी कर दिया गया है जिसमे कल से इन किसानो को खाद मिलना सुरु हो जायेगा ।
0 comments:
Post a Comment