बासवाड़ा - अरुण जोशी ।
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सेवा भारती समिति कुशलगढ के कार्यकर्ता द्वारा कोरोना महामारी में अपने प्राणो की चिन्ता किये बिना चौबीस घण्टे मानवता की सेवा में लगे चिकित्सा कर्मियों,स्वच्छता कर्मियों व पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य समाज के हित चिन्तको का स्वागत अभिनन्दन किया। दो गज दूरी मास्क हैं जरुरी।कोरोना गाईड लाइन का पालन ,बे वजह घर से नहीं निकलना आदि बातो से समाज जागरण का कार्य सेवा भारती कर रही है। समाज के स्वास्थ्य कि देखरेख के लिए जगह जगह काढा वितरण ,धूप, सेनेटाइज आदि कार्य किया जा रहा हैं । स्वागत के अवसर पर कालुसिहजी, पंकज दोषी, मनसुख गादिया,भरत कुमावत, कैलाश बारोट ललित गोलेछा, पारस सेठ, नरेश त्रिवेदी, मनीष निमा, शम्भू पचाल आदि उपस्थित थे।

0 comments:
Post a Comment