तासीम अहमद - संपादक ।
कौशांबी - तबजील अहमद ।
विधायक चायल कुमार गुप्ता ने अपने विधानसभा की नवनिर्मित सड़कों का औचक निरीक्षण किया तिल्हापुर बूंदा मोड़ से बरेठी लोधाउर होते हुए और औधन मार्ग और किशनपुर अंबारी कि नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया साथ ही निर्माण में औरोध बन रहे विवादों का भी विधायक ने मौके पर बात करके सुलझाया साथ ही अकरहैया के लोगों ने बताया कि मटेरियल में अनियमितता बरती गई जिसकी वजह से आगे कई जगह सड़क बैठ गई थी विधायक ने मौका मुआयना किया तो शिकायत सही पाई गई और एस्टीमेट के अनुसार ढलाई भी कम किया गया तत्काल विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी हिदायत दिया कि तत्काल ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।
दरियाव का पूरा में देवमन पाल के यहां गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई थी आज घटनास्थल पर निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को विधायक श्री गुप्ता ने ₹11000 की धनराशि सहयोग किया और प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया कि पीड़ित परिवार को जो भी प्रशासनिक कार्यवाही कर लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया ।
0 comments:
Post a Comment