मेरठ ।
मेरठ कांग्रेस नेत्री किरण बाला जी की माता जी की मृत्यु हो गयी थी आज महानगर अध्यक्ष ज़नाब ज़ाहिद अंसारी जी और स्थानीय वार्ड 25 अध्यक्ष सुहेब सैफ़ी उर्फ साहब के साथ किरण बाला जी के घर पहुँच कर किरण बाला जी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लु जी का सात्वना पत्र दिया व भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया साथ मे मौजूद रहे महानगर महासचिव व दक्षिण प्रभारी नफीस सैफी, सचिव सुहेब साबरी ,महानगर सचिव डॉ. ज़िया उर रहमान, वसीम अन्सारी व नसीम खान प्रदेश सचिव प्रभारी महानगर आदि मौजूद रहे ।

0 comments:
Post a Comment