जुल्म अन्याय शोषण का खात्मा सीटू का लाल झंडा ही कर सकता है क्योंकि मजदूरों के खून में रंग कर पैदा हुआ है लाल झंडा- गंगेश्वर दत्त शर्मा "मजदूर नेता"
नोएडा - सविता शर्मा ।
श्रमिक संघर्षों का ऐतिहासिक दिन अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई 2021 सीटू कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ जनपद में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर मनाया भंगेल सीटू कार्यालय पर सीटू नेता राम स्वारथ, विमलेश देवी, सीटू कार्यालय बिशनपुरा सेक्टर 58 नोएडा पर सीटू नेता विनोद कुमार, सीटू जिला कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर सीटू जिला महासचिव रामसागर, सीटू नेता भीखू प्रसाद, धर्मेन्द्र गौतम, महेंद्र सिंह, वाइबो कास्टिक कंपनी फेस टू नोएडा पर यूनियन के अध्यक्ष हुकम सिंह, सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, अनमोल बिस्कुट कम्पनी उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा पर यूनियन के अध्यक्ष मुकेश राघव, जोगिंदर सैनी, सुखलाल, एच-1 इंडिया कम्पनी पर यूनियन के अध्यक्ष प्रवेश कुमार, मानीताउ कम्पनी ग्रेटर नोएडा पर यूनियन के अध्यक्ष फिरोज खान, सेक्टर- 47, नोएडा पर भवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के नेता राजकरण सिंह, यूसुफपुर चक सबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट पर सीटू नेता नरेंद्र पांडे, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता, बरौला सेक्टर 49 नोएडा पर सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, पिंकी, कंचन, गुड़िया, रेखा, बीना के नेतृत्व में झंडारोहण व सभा कर मई दिवस के शहीदों को याद कर जुल्म व अन्याय शोषण के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया गया और कहा कि कुर्बानियों से हासिल किए गए अधिकार छीनने नहीं देंगे, गुलामी के दस्तावेज चारों लेबर कोड रद्द करा कर ही रहेंगे, कोरोना के बहाने वेतन में कटौती, छंटनी, तालाबंदी हमें मंजूर नहीं है, महंगाई के अनुसार ₹21000 हजार न्यूनतम वेतन लेकर ही रहेंगे, मजदूर विरोधी लेबर कोड़ व किसान विरोधी कृषि कानून वापस लो, सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराओ, घरेलू व पथ विक्रेताओं और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा दो, कोविड-19 से प्रभावित श्रमिकों को 7500 रुपया महीना आर्थिक सहायता दो, सब को मुफ्त राशन दो, ऑक्सीजन और आईसीयू बेड का प्रबंध करो, कोरोना के नाम पर मुनाफाखोरी बंद करो, सब के लिए मुफ्त वैक्सीन तुरंत उपलब्ध कराओ, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों के लाखों खाली पदों को तुरंत भरो आदि बुलंद नारों के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने मई दिवस के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि 1 मई सन 1886 को अमेरिका के शिकागो शहर में 8 घंटे काम की मांग पर जुलूस निकाल रहे मजदूरों पर वहां की सरकार पुलिस व पूंजीपतियों ने अंधाधुंध गोली बरसा कर सड़कों पर मजदूरों का खून बहा दिया मजदूरों के खून से सफेद झंडे का रंग लाल हो गया और यही लाल झंडा है जो अन्याय शोषण का खात्मा करेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम के बाद सीटू कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के साथ मई दिवस का पर्व मजदूर किसान एकता संघर्ष दिवस के रूप में मनाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर हिस्सा लिया।
0 comments:
Post a Comment