मेरठ ।
मेरठ शास्त्री नगर सेक्टर 10 में 4 दिन के अन्तराल में दो इंजीनियर भइयो रज़ा हुसैन ज़ैदी व शुज़ा हुसैन ज़ैदी की कोरोना से मृत्यु हो गयी थी आज दिनाँक 31 मई को महानगर अध्यक्ष ज़नाब ज़ाहिद अंसारी जी और स्थानीय वार्ड अध्यक्ष बॉबी रहमान जी ने दोनों भइयो के घर पहुँच कर पिता वकार हुसैन ज़ैदी को कांग्रेस पार्टी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी दीदी प्रियंका गांधी जी का सात्वना पत्र दिया व भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया साथ मे मौजूद रहे महानगर महासचिव व दक्षिण प्रभारी नफीस सैफी, महानगर सचिव डॉ. ज़िया उर रहमान, कार्यालय मंत्री नईम राणा, वसीम अन्सारी , वाज़िद ज़ैदी व नसीम खान प्रदेश सचिव प्रभारी महानगर आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment