पटियाली / कासगंज - राहुल तिवारी ।
पटियाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीनपुर के ग्राम बीनपुर में नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमति सरिता पत्नी महात्मा व सदस्यों की खुली बैठक हुई।सर्वप्रथम बैठक में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।बैठक का पूर्ण होने के उपरांत ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि ग्राम में 6 समितियों का गठन होना है जिसमें प्रत्येक समिति में एक अनुसूचित जाति महिला एवं पिछडा वर्ग महिला अनिवार्य है।इस मौके पर सभी ग्राम सभासद रूवी यादव, रजनीश कुमार, आकाश कुमार , ह्रदयकांत जोरावर, ओमप्रकाश द्विवेदी, हरीफल द्विवेदी, अवनीश कुमार, आकाश तिवारी, शुशील द्विवेदी, अनुभव द्विवेदी, पप्पू दुवे, अजू कुमार, होरीलाल,सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment