नानौता /सहारनपुर ।
दिनांक 27 मई दिन बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में नानौता क्षेत्र के ग्राम तिलफरा ऐनाबाद में नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमति सीता पत्नी सुभाष व सदस्यों की खुली बैठक ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में हुई। गांव में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की गई । बैठक में कई समितियों का गठन करके ग्राम पंचायत सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है जिसमें अमित उर्फ पटवारी को निर्माण समिति का अध्यक्ष बनाया गया एवं अनीता पुत्री यशपाल सिंह स्वास्थ्य विभाग एवं साफ - सफाई की अध्यक्षा बनाया गया । ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि के रूप में वीर बहादुर सिंह ने अपने शब्दों में कहा कि गांव में शांति व्यवस्था को कायम रखा जाएगा साथ ही लोगों के विकास कार्यों को बढ़-चढ़कर किया जाएगा । विकास राणा ने कहा की जो खामियां पिछली योजना में पूरी नहीं हो पाई उसको इस योजना के अंतर्गत पूरा किया जाएगा । नवनिर्वाचित प्रधान पति सुभाष ने अपने शब्दों में कहा कि गांव में पूरी तरह से शिष्टाचार और भाईचारे से सबके साथ मिलकर विकास के कार्य को करना है । बैठक कोरोनावायरस को देखते हुए लॉकडाउन के चलते बहुत ही वैधानिक तरीके और पालन करते हुए आपस में दूरी बनाकर एवं मास्क लगाकर बैठक का आयोजन किया गया ।
0 comments:
Post a Comment