गाजियाबाद - संवाददाता ( मधुर सिंह )
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में खोड़ा कॉलोनी थाने का एक मामला सामने आया है । एक शख्स जिसका नाम फ़्लैश कुमार शर्मा जो खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद का निवासी है उसने दिनांक 25 मई की शाम को पत्रकार व पशु वेलफेयर कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज की थी जिसमें उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी । जिसके चलते महिला ने 112 नंबर पर कॉल भी किया था और मौके पर पुलिस भी पहुंची थी । दिनांक 26 मई दिन बुधवार को पत्रकार ने खोड़ा थाना में लिखित शिकायत दी थी ।
दरअसल मामला खोड़ा कॉलोनी का जिसमें एक मधुर सिंह पत्रकार जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पशु वेलफेयर कार्य रही है उसी के पड़ौसी फ़्लैश कुमार शर्मा ने स्ट्रीट डॉग को लाठी से मारा जिसमें मधुर सिंह ने इस क्रूरता को रोकने की कोशिश तो वह उसके साथ भी गाली-गलौज करने लगा । पत्रकार ने खोड़ा थाने जाकर लिखित रूप में एक शिकायत दी तो पुलिस ने उसको गिरफ्तार करके उससे मांफी मंगवाई और माफीनामा लिखवाया कि वह आगे भविष्य में इनके साथ कोई भी दुर्व्यवहार व न ही किसी जानवरो पर क्रूरता करुंगा ।
0 comments:
Post a Comment