बांसवाड़ा - अरुण जोशी ।
दिनांक 26 मई को ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड़ 19 कोर कमेटी की बैठक का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र में किया गया। जिसमें पी ई ई ओ कलिंजरा रामफूल मीणा, प्रभारी अधिकारी राकेश कुलदीप,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभूलाल नायक ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल खराड़ी समस्त वार्ड प्रभारी,आशा सहयोगिनी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भाग लिया। आज की बैठक में ग्राम पंचायत कलिंजरा में घर-घर सर्वे रिपोर्ट किए समीक्षा की गई प्रत्येक वार्ड प्रभारी से सर्वेक्षण ब्यौरे पर चर्चा की गई। अब तक कितने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई व शेष कितने व्यक्ति कभी वैक्सीन लगाने बाकी है। कितने लोगों ने आई एल आई के लक्षण मिले किसी पूर्वा कोरोना पेशेंट में ब्लैक फंगस के लक्षण तो नहीं मिले। सभी वार्ड प्रभारियों में बारी-बारी से अपना ब्योरा प्रभारी अधिकारी को बताया। प्रभारी अधिकारी ने सभी वार्ड प्रभारी,आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से निर्देश दिए की वेक्सिनेशन की गति को बढ़ाया जाना बहुत जरूरी है। प्रयास यह करना कि 100% वेक्सिनेशन हो जाए। सभी 18+ के युवाओं को वेक्सिन लगवाना सुनिश्चित करें तथा उन को प्रेरित करें ।वेक्सिन से संबंधित सभी आपत्तियों को दूर करें तथा इस बीमारी से बचने के समस्त उपायों को अपनाएं ।
0 comments:
Post a Comment