पाली - कालू लाल ।
आयुर्वेद विभाग घाणेराव के डॉक्टर तेजाराम व उनके सहायक दिनेश मीणा के दिशा निर्देशन में आयुर्वेद काढ़ा तैयार कर मुछाला महावीर तीर्थ के मैनेजर रमेश कुमार सगर के सानिध्य में मंदिर के आसपास बसी आदिवासी बस्तियों में बसे लोगों को काढा पिलाया तथा मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रेणु कंवर, पंचायत समिति सदस्य कानी बाई , पूर्व सरपंच गुलाब खत्री, सुरेश सोमपुरा,रतन दास, भरत सिंह, मांगीलाल, महेंद्र लौंगेशा तथा अभिमन्यु सिंह मोजुद रहे ।


0 comments:
Post a Comment