बलरामपुर - सोमनाथ यादव
बलरामपुर के विगत कुछ दिनों पूर्व मरीज नंदकेस्वर राम जी उम्र 58 वर्ष जिला रानी ताली रामपुर गढ़वा निवासी का एक दुर्घटना में सर एंव पैर में गहरा चोट लगने के वजह से इनका एक पैर टूट गया है एंव सर पर गहरी चोट लगी है, इनके प्राथमिक एंव उचित उपचार के लिए गढ़वा झारखंड से जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ आकर जिला अस्पताल में भर्ती हो गए डॉ. बताया की नंदकेस्वर जी के शरीर मे रक्त की कमी है इतने रक्त में ऑपरेशन करना सम्भव नही जल्द से जल्द रक्त की व्यवस्था की जाए ।
इतना सुनते ही मरीज के परिजन इस अनजान जगह में रक्त को लेकर काफी परेसान हो गए, झारखंड में अपने परिचितों से आग्रह किये रक्त के लिए परन्तु किसी का भी रक्त समूह मिला नही, इनकी परेशानी देख हॉस्पिटल प्रबंधन के माध्यम से जिला बलरामपुर में पूर्ण रूप से सक्रिय जन सेवा समूह *बलरामपुर के रक्तवीर* के बारे में बताया ,मरीज के परिजन आनन फानन में *बलरामपुर के रक्तवीर* के संपर्क सूत्र में सम्पर्क साध अपनी समस्या बताई ।
जैसे ही जानकारी बलरामपुर के रक्तवीर के सदस्यों को चली सभी लग गये रक्त को व्यवस्था में दुर्भाग्य पूर्ण इस आपदा कोरोना काल मे अधिकांस तौर पर लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लगवा लिया है और मौसम खराब के वजह से कई आ नही पाए ऐसे विकट परिस्थिती में *बलरामपुर के रक्तवीर के संचालक भाई "विशाल सोनी"* जी ने अपना ही रक्त जरूरतमंद को देने का विचार किया सभी सदस्यों के साथ जिला अस्पताल पहुंच मरीज से पहले मिल उनका कुशलक्षेम पूछा ततपश्चात मरीज के लिए अपना 0+ अमूल्य रक्त मरीज के लिए दान किया ।
0 comments:
Post a Comment