रक्त बिर समुह द्वारा रक्त दान कर दी गई नई जिंदगी

 

बलरामपुर - सोमनाथ यादव 

 बलरामपुर के विगत कुछ दिनों पूर्व मरीज नंदकेस्वर राम जी उम्र 58 वर्ष जिला रानी ताली रामपुर  गढ़वा निवासी का एक दुर्घटना में सर एंव पैर में गहरा चोट लगने के वजह से इनका एक पैर टूट गया है एंव सर पर गहरी चोट लगी है, इनके प्राथमिक एंव उचित उपचार के लिए गढ़वा झारखंड से जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ आकर जिला अस्पताल में भर्ती हो गए  डॉ. बताया की नंदकेस्वर जी के शरीर मे रक्त की कमी है इतने रक्त में ऑपरेशन करना सम्भव नही जल्द से जल्द रक्त की व्यवस्था की जाए ।

इतना सुनते ही मरीज के परिजन इस अनजान जगह में रक्त को लेकर काफी परेसान हो गए, झारखंड में अपने परिचितों से आग्रह किये रक्त के लिए परन्तु किसी का भी रक्त समूह मिला नही, इनकी परेशानी देख हॉस्पिटल प्रबंधन के माध्यम से जिला बलरामपुर में पूर्ण रूप से सक्रिय जन सेवा समूह *बलरामपुर के रक्तवीर* के बारे में बताया ,मरीज के परिजन आनन फानन में *बलरामपुर के रक्तवीर* के संपर्क सूत्र में सम्पर्क साध अपनी समस्या बताई ।

जैसे ही जानकारी बलरामपुर के रक्तवीर के सदस्यों को चली सभी लग गये रक्त को व्यवस्था में दुर्भाग्य पूर्ण इस आपदा कोरोना काल मे अधिकांस तौर पर लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लगवा लिया है और मौसम खराब के वजह से कई आ नही पाए ऐसे विकट परिस्थिती में *बलरामपुर के रक्तवीर के संचालक भाई "विशाल सोनी"* जी ने अपना ही रक्त जरूरतमंद को देने का विचार किया सभी सदस्यों के साथ जिला अस्पताल पहुंच मरीज से पहले मिल उनका कुशलक्षेम पूछा ततपश्चात मरीज के लिए अपना 0+ अमूल्य रक्त मरीज के लिए दान किया ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_