पानीपत - कमाल हुसैन ।
नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने कल नाली में मिले भ्रूण को फैकने वाली माँ को ढूंढने वाले को 11हजार रुपये का इनाम देने का सोसल मीडिया पर आकर ऐलान किया ।
सविता आर्य ने कहा कि एक जागरूक नागरिक बनकर पुलिस प्रसासन की मदद करिए ओर जो भी दोषी हो उसको सजा दिलाने में सहायता करिए ।सविता आर्य ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान की शुरुआत पानीपत की धरती से ही प्रधान मंत्री जी ने राष्ट्रीय स्तर पर की थी और उसी पानीपत में ये शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है आर्य ने कहा कि यह पहली घटना नही है इससे पहले भी बहुत नवजात व भ्रूण पानीपत में अलग अलग जगह मीले है ।बेटी बचाओ अभियान सिर्फ कागजों में सिमिट कर रह गया है ।यह बेटी होने की सजा है या फिर पाप छुपाने की कोशिश की गई है जो भी हुआ है यह पाप है और इस जघन्य अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिले।
मीडिया व सोसल मीडिया के माध्यम से अपील है दोषी को ढूंढने में सहयोग कीजिये ।

0 comments:
Post a Comment