कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
कौशाम्बी के मंझनपुर थाना अंतर्गत बाजापुर ग्राम में सबा रिजवी पुत्री मुन्नी निवासी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पड़ोस के रहने वाले सलमान हैदर द्वारा थाना मंझनपुर में तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक राज से सांठगांठ करके प्रार्थिनी के घर वालों के विरुद्ध झूठी प्राथमिकी दिनांक 07/05 2021 को दर्ज कराई गई थी। नामजद व्यक्तियों ने माननीय सीजीएम कोर्ट में आत्म समर्पण करके दिनांक 21/05 /2021 व 24/05/2021 को अपनी जमानत करवा लिए थे। कल दिनांक 25/05/ 2021 को शाम के वक्त पुलिस निरीक्षक अभिषेक राय व उसके साथ अन्य पुलिस सहकर्मी रामदेव सिंह प्रार्थी के घर पर गए और प्रदर्शनी के घर के अंदर घुस गए और प्रार्थी ने कहा कि हमें मुल्जिमो को पकड़ना है। इस पर प्रार्थीनी ने कहा कि सभी नामजद लोग अपनी जमानत कोर्ट से करवा चुके हैं और प्रार्थिनी माननीय न्यायालय का जमानत आदेश को दिखाने लगी। उक्त उपनिरीक्षक अभिषेक राय ने कहा कि वह फर्जी आर्डर है। इसे मैं नहीं मानता हूं इतने में प्रार्थिनी कुछ बोली पाती तभी उक्त उपनिरीक्षक प्रार्थनी का हाथ पकड़कर पुलिस ने अश्लील हरकत करने लगा। प्रार्थिनी ने जब अपना हाथ छुड़ा लिया तो उपनिरीक्षक तो उक्त उपनिरीक्षक प्रार्थिनी को गाली गलौज करने लगा और कहा कि यदि मेरा कहना नहीं मानती तो सभी अभियुक्तगणों के विरुद्ध गैंगस्टर लगाकर जेल में सड़ा दूंगा। इतने में प्रार्थीनी का भतीजा अमन व भाभी मुन्नी आ गई, उन्हें भी गाली गलौज किया और अमन को पकड़कर मारा पीटा गया है। और प्रार्थीनी के घर पर जाकर प्रार्थीनी को थाने पर बुलाता है कि थाने पर तुम मेरे कमरे पर आओ वहीं पर सुनवाई करेंगे। अमन को मौके पर उप निरीक्षक द्वारा मारा गया और अभद्र व्यवहार किया गया है। वहीं पर किसी को बताने पर फर्जी मुकदमा लगाकर जेल में बंद कर देने की धमकी दी गई है। उक्त पुलिस उपनिरीक्षक अभिषेक राय का विपक्षीगण के घर पर उठना बैठना होता है। देर रात्रि में भी विपक्षी के यहां उपनिरीक्षक का आना जाना बना रहता है। आज इसकी सूचना प्रार्थिनी ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र के माध्यम से की है।
0 comments:
Post a Comment