बांसवाड़ा - अरुण जोशी ।
जय मां गायत्री अखिल विश्व गायत्री परिवार के संकल्प एवं आह्वान पर पूरे विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना को दूर भगाने प्रकृति को खुशहाल बनाने मानव का जीवन सुखमय हो यह कामना को संरक्षण ज्योति पर्यावरण सभी खुशहाल हो प्रकृति पर जल अच्छी हवा अच्छा खाना पीना सभी को मिलता रहे यही कामना लेकर आज बुद्ध पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त परलाखों यज्ञ एक साथ पूरे विश्व में हो रहे हैं उस निमित्त आज कुशलगढ़ में भी सभी भक्तों ने मिलकर भगवान परशुराम जी की कुटिया नाग नाथ साईं नाथ मंदिर धाम पर बैठकर विश्वकल्याण मंगलकामनाएं का भाव रख यज्ञ किया यज्ञ में आहुति देकर विश्व कल्याण एवं मानव खुशहाल की कामना की गई यज्ञ में विप्र फाउंडेशन की प्रदेश सचिव पंडित हेमेंद्रपंड्या ने कहा कि हम अपनी परंपरा यज्ञ तप पूजा आदि को भूलकर सिर्फ दिखावे की ओर अग्रसर हुए तो आज धरती पर इस प्रकार की महामारी प्रलय प्रकोप का उद्गम हुआ हम अपनी परंपराओं को अपने आध्यात्मिक चिंतन को निरंतर संचार करते रहें जिससे आने वाला समय खुशहाल हो यज्ञ तप भजन करके ही हम जीवन में सभी दुखों से मुक्ति पा सकते हैं यज्ञ में कोतवाल भगत गणपत भाई भक्त कमलेश निनामा रामचंद्र भाई जयेश पंड्या महंत भक्तों ने उपस्थिति दी एवं यज्ञ आहुति कर विश्व मंगल की कामना की।
0 comments:
Post a Comment