तासीम अहमद - संपादक ।
बरनावा / बागपत - सलीम खान ।
भारतीय वायुसेना मे स्ववाड्रन लीडर रहे मेरठ के अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह को जनपद बागपत के बरनावा के रास्ते होते हुऐ लगभग सुबह 11बजे पुसार गांव मे पंहुचे मिग=21क्रैश मे शहीद पायलट अभिनव चोधरी ने 1रुपय लेकर शादी की थी जो दहेज के खिलाफ संदेश था । इस दुर्घटना मे मेरठ के गंगानगर निवासी पायलट स्काड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गयी है वह मूल रूप से बागपत के पुसार गांव के रहने वाले थे परिवार लम्बे समय से मेरठ मे ही रह रहा था मौत की खबर आते ही परिवार पर दु:ख का कहर टूट पडा ।
मूल रूप से बागपत के बडौत बुढाना रोड स्थित पुसार गांव निवासी किसान सतेन्द्र चौधरी सी-91 गंगासागर कालोनी सब परीवार रहते हे अभिनव का रिश्ता एक प्रधानाध्यापक की बेटी सोनिका उज्वला से हुवा था सोनिका उज्वला ने फ्रांस मे मास्टर आप साइंस की पढाई की थी अभिनव चौधरी ने आर आई एमसी देहरादून से कक्षा-12 उन्तीर्ण की थी इसके बाद उनका चयन एनडीऐ मे हुआ था पुणे मे तीन साल के बाद हैदराबाद के एएफए मे वायु सेना की ट्रैनिंग पूरी की थी अभिनव की मॉ सत्य चौधरी गृहणी है जबकी ऐक छोटी बहन मुद्रिका चौधरी हे ।
0 comments:
Post a Comment