जोधपुर - मधुलिका बरड़वा ।
राजस्थान सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आज जोधपुर जिले में टीकाकरण आपके द्वार अभियान की शुरुआत वार्ड नंबर 46 उत्तर से की गई डोर टू डोर टीकाकरण अभियान में वार्ड 46 के पार्षद शेर मोहम्मद ने बताया टीकाकरण अभियान में आज करीब 100 लोगों की घर घर जाकर टीकाकरण किया गया जिनमे असरफ मंजिल, करनल साहब की हवेली, आसान की पोल, आसन चौक, गायों की फाटक, शिप हाउस का क्षेत्र कवर किया गया, इस टीकाकरण अभियान में सोहन लाल, IAS adm jodhpur,अधिकारी हेमाराम, नर्सिंग स्टाफ निर्मा चौधरी, युथ कांग्रेस अध्यक्ष रियाज़ मुहम्मद, समाज सेवी शमशेर खान, बाबू खान,रसीद खान आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment