बांसवाड़ा - अरुण जोशी ।
त्रिस्तरीय जन-अनुशासन पखवाड़े के तहत आज दिनांक 25 मई को राज्य सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन करते पाए जाने पर उपखंड अधिकारी बद्रीलाल सुथार के निर्देशन में प्रशासनिक कार्यवाही की गई। प्रशासन टीम द्वारा कुल सात दुकाने सीज की गई। जिसमें मोकमपुरा श्रीमती संपत पति मगनलाल कपड़े की दुकान तथा कुशलगढ़ नगर में श्रीमती मनीषा, श्रीमती जाहिरा पियूष महेंद्र चोपड़ा, राज बरतन स्टोर, शब्बीर हुसैन जोहर,अलीफ जनरल स्टोर के कंगन जनरल स्टोर व कपड़े आदि की दुकान सील की गई।कुल 17 लोगो के राशि रू 2200/- के चालान काटे गए। इस कार्यवाही में तहसीलदार नितिन मेरावत, विकास अधिकारी फिरोज खान, रामरख गोदारा, विशाल गादीया,चक्रेश कोठारी,मनीष निगम,विपिन हगवाणीया, राजकुमार आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment