गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
सभी सुखी रहें निरोगी काया हो सभी स्वस्थ रहें इसके लिए कर रहे यज्ञ डॉक्टर नीलम शर्मा -
उजाला समाजिक सेवा समिति के तत्वधान में तीन दिवसीय हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें सभी मातृ शक्तियों ने अपने घर रहकर वातावरण को शुद्ध करने के लिए हवन पूजन किया डॉक्टर नीलम शर्मा ने कहा कि सभी सुखी रहें निरोगी काया हो और स्वस्थ रहें इसी कामना से सभी अपने अपने घर से यज्ञ कर रहे हैं समिति सदस्य कमलेश शर्मा जी ने कहा कि हवन हिंदुओं की परंपरा है और इससे वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मकता आती है उप सचिव रीना त्यागी जी ने कहा की हवन पंच तत्व शरीर शुद्धि का परम साधक साधन है सुगंधित पदार्थ नीम के पत्ते सेंधा नमक आदि जब अग्नि में प्रज्वलित होते हैं तो संपूर्ण वातावरण शुद्ध हो जाता है डॉ नीतू शर्मा जी ने कहा कि हवन मंगलवार से शुरू होकर बृहस्पतिवार तक जारी रहेगा और हम कोशिश करेंगे कि आगे भी हम इसको करते रहेंगे नेहा जी ने कहा कि औषधि युक्त वायु जो हमारे फेफड़ों में पहुंचती है तो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है समिति के अन्य सदस्य कमलेश शर्मा डॉक्टर ममता खन्ना डॉक्टर नीतू शर्मा नेहा रीनू चौधरी रीना त्यागी और अन्य सभी मिलकर कर रहे हैं हवन पूजन ।
0 comments:
Post a Comment