पटियाली /कासगंज - राहुल तिवारी
शासन के आदेशानुसार आज सभी प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद ने आनलाइन शपथ ग्रहण की।ग्राम पंचायत बीनपुर प्रधान सरिता पत्नी संदीप कुमार उर्फ माहत्मा को आज शपथ दीलाई गई उन्होंने कहा कि हमें ग्राम पंचायत की जनता ने जो सहयोग दिया है उसका में बखुबी निभाऊंगी ।ग्राम विकास की ओर हमेशा अग्रसर रहूंगी।इस मौके पर लेखपाल जगवीर सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी, उर्वेश कुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य, हरीफल द्विवेदी, राजकुमार द्विवेदी, राजू यादव, अवधेश कुमार द्विवेदी, आकाश तिवारी, संतोष द्विवेदी,अनुभव द्विवेदी,अशोक द्विवेदी, पप्पू चचे,शुशील कुमार द्विवेदी, भरत द्विवेदी, होरीलाल, सुनील, मातादीन, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment