तासीम अहमद - संपादक ।
दिल्ली - सबीना खान ।
दी लीगल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया की तरफ से एक वेबनार-भाग दो का आयोजन किया गया । जिसमें पचिमी उत्तर प्रदेश के बार एसोसिएशन के अध्यक्षों ने भाग लिया विषय था "बार कौंसिल की तरफ से वकीलों के लिए क्या घोषणाएं हुई है तथा उनका किस तरह से क्रियान्वयन किया जा रहा है " इस विषय पर सभी मुद्दों बार विचार रखे गए चाहे वो वैक्सीनेशन से सम्बंधित हो या आर्थिक सहायता से।
इस सन्दर्भ में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के चैयरमेन महावीर सिंह त्यागी जी ने कहा कि हम व हमारी सभी एसोसिएशन मिलकर कार्य कर रही है वकील भाइयो की मदद के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है अगर किसी जिले में कोई समस्या है तो इसके लिए वहा की बार एसोसिएशन द्वारा शासन प्रशासन व बार कौंसिल उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर सूचित किया जा चुका है , जिला बार एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष वी के शर्मा ने कहा की मेरठ जिले में पहले भी वैक्सीनेशन हुए है तथा उसी के तहत मेरठ कोर्ट के सभागार में १७,१८,१९ मई को लगातार तीन दिन वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चलाया गया । कुछ जिलों में अभी प्रोग्राम चल रहे हैं और कुछ में चलाये जाने चाहिए । हमारी एसोसिएशन अपनी कानूनी बन्धुत्व की सहायता के लिए प्रयासरत है। बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के अध्यक्ष मनोज भाटी ने १८ साल से अधिक उम्र के अधिवक्ताओ के वैक्सीनेशन की बात को प्रमुखता से उठाया कहा की हमने अपने बहुत से नोजवान साथियो को खो दिया है क्युकी हम भी फ्रंट लाइन वर्कर्स में आते है इसलिए केंद्र सरकार अविलम्ब वकील भाइयो के लिए भी सेण्टर स्थापिक कर वैक्सीनेशन करे, दी लीगल राइट्स आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया की नेशनल प्रेजिडेंट अधिवक्ता नीतू वर्मा ने कहा की सरकार और बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश द्वारा अविलबं पीड़ित अधिवक्ताओ की आर्थिक मदद करनी चाहिए जिसके लिए संगठन की तरफ से भी कानून मंत्री श्री बृजेश पाठक व बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के चैयरमेन को पत्र लिखा जा चुका है। नॉइज़ पोलुशन कण्ट्रोल समिति दिल्ली के सदस्य व दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सीनियर अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता जी ने कहा कि हमारे यहाँ सरकार व बार कौंसिल दिल्ली द्वारा मदद की जा रही है, अगर कही कमी है तो वो जागरूकता के अभाव में है।
सभी पस्च्मिी उत्तर प्रदेश की बार एसोसिएशन व दी लीगल राइट्स आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया सम्लित रूप से अधिवक्ताओ की मदद के लिए जैसे १८ वर्ष से अधिक उम्र के वकीलों का वैक्सीनेशन प्रथिमता के आधार पर हो जैसे मुद्दों पर अतिशीघ्र केंद्र सरकार को लिखेगे जिसकी अगुआई मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के चैयरमेन महावीर सिंह त्यागी जी द्वारा की जाएगी l
इस वेबिनार में प्रमुख रूप से मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व पस्च्मिी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के चैयरमेन महावीर सिंह त्यागी जी, जिला बार एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष वी के शर्मा जी, बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के अध्यक्ष मनोज भाटी जी, नॉइज़ पोलुशन कण्ट्रोल समिति दिल्ली के सदस्य व दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सीनियर अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता, दी लीगल राइट्स आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया की नेशनल प्रेजिडेंट अधिवक्ता नीतू वर्मा जी रही।
0 comments:
Post a Comment