जोधपुर - जितेंद्र दवे ।
जोधपुुर लखारा बाज़ार में सदर कोतवाली की तरफ से कोविड -19 के नए नियमो में मास्क ओर सोशल डिस्टेन्स को लेकर चालान किये गए जिससे लखारा बाजार व्यापारियों में आक्रोश उतपन्न हो गया और पुलिस की इस कार्यवाही को उन्होंने मनमाना बताया जिसमे उन्होंने पुलिस कर्मियों के इस कार्यवाही पर आपति जताते हुए सदर कोतवाली थाने में पहुंच कर अधिकारियों से बात की ओर अपने पक्ष को रखा इस पर अधिकारियों द्वारा समझाइश कर मामले को शांत किया गया। ओर सरकारी नियमों के पालन के लिए सहयोग की अपील की।
Nice
ReplyDelete