बहुत दिनों के बाद - रेशमा त्रिपाठी

 शीर्षक –‘ बहुत दिनों के बाद'


आज फिर उनको देखी,बहुत दिनों के बाद ।


आॅ॑खें थी पथराई, थे उसमें बड़े सवाल 

बहुत दिनों के बाद ।

मौन खड़े रह ,  असंख्य सवाल किए

बहुत दिनों के बाद 

भर आयी आॅ॑खें मेरी ,बहुत दिनों के बाद ।


आज फिर  उनको देखी,बहुत दिनों के बाद ।


मृगशिरा सी तड़पन लें, बारिश की बूंदे बनना चाहते थे

बहुत दिनों के बाद

मैं भी भ्रामरी सी ,कमलपुष्प का प्रेम चाहती थी

बहुत दिनों के बाद ।


आज फिर उनको, देखी बहुत दिनों बाद ।


पारलौंकिक प्रेम का गूढ़ रहस्य ले

आलौंकिक प्रेम में खड़े रहें,बहुत दिनों के बाद ।

आत्ममुग्धता में मैं डूबी,बहुत दिनों के बाद ।


आज फिर उनको देखी,बहुत दिनों के बाद ।।

रेशमा त्रिपाठी 

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़

इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

_