गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
मुख्यालय राष्ट्रीय सैनिक संस्था , 133 बी मॉडल टाउन ईस्ट गाज़ियबाद: आज यहाँ एक देश व्यापी वेबिनार में समाज मके विभिन्न वर्गों ने आदरणीय श्री राज कुमार त्यागी जी को भाव भीनी श्रधान्जली आर्पित की . राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया की श्री राज कुमत त्यागी जी का कोरोना से संक्रमित होने के कारण यथार्थ अस्पताल, नॉएडा में 01 मई को निधन हो गया . राज कुमार त्यागी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रिय संरक्षक थे ,धार्मिक सदभावना एवं विश्व शांति केंद्र के उपाध्यक्ष थे , सोसाइटी ऑफ़ वास्तु साइंस की राष्ट्रीय समिति के मुख्य संरक्षक थे ,अखिल भारतीय योग संस्थान के संस्थापक थे , अखिल भारतीय ब्रह्म ऋषि महासंघ के सर्वोच्च कोर ग्रुप के चेयरमैन थे , एक सफल और इमानदार उद्योगपति थे और सबसे अधिक विशेष यह की वो एक कट्टर देश भक्त थे ।
कर्णाटक से श्री चन्द्रसेखर दामले , बिहार से श्री धर्मेन्द्र शुक्ल, महाराष्ट्र से श्री अशोक कुमार, राजस्थान से श्री डॉक्टर धर्मेन्द्र त्यागी , दिल्ली से श्री आदेश त्यागी , उत्तर प्रदेश से डॉ विपिन त्यागी , मदर इंडिया का परिवार , श्री यतिन जी , श्री राजेंद्र जी, श्री मुकेश जी, उत्तराखंड से आचार्य नीरज जी , त्यागी ब्राह्मण सभा के नगर अध्यक्ष श्री अजय त्यागी ,ब्रिज पाल जी, पूजा जी, ज्योति जी, कप्तान श्री एस बी त्यागी जी एवंम श्रदांजलि अर्पित करने वालों की श्रंखला बढती ही गयी ।
समाज के लोग उन्हें अलग अलग प्रदेशों में श्रधांजलि अर्पित कर रहें हैं और अगले कुछ दिनों तक यह कार्यक्रम अबाध गति से चलता रहेगा . डॉक्टर विपिन त्यागी ने कहा की समाज श्री राज कुमार त्यागी जी का ऋणी रहेगा की उन्होंने आशीष त्यागी जैसा एक पुत्र रतन समाज को दिया है जो जनहित के कार्यों में हमेशा आगे रहता है ।
अंत में 2 मिनट का मौन रखने से पहले कहा गया की :
यूँ तो इस दुनिया में जो आया चला गया
पर आदरणीय राज कुमार त्यागी जी
आपके जाने से ऐसा लगा जैसे
किसी बरगद के पेड़ का साया चला गया ।
हम सब चाहते हैं आप दोबारा जन्म लेकर पुनः हम पर अपनी छत्र छाया प्रदान करे ओम शान्ति ओम
ReplyDelete