प्रयागराज -सविता शर्मा ।
दिनांक -10 जनवरी दिन रविवार को माघ मेला प्रयागराज के त्रिवेणी मार्ग दक्षिणी पटरी पर स्थित श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज के शिविर का भूमि पूजन पूज्य शंकराचार्य भगवान के कृपा पात्र शिष्य सार्वभौम विश्वगुरु स्वामी करुणा नन्द सरस्वती जी महाराज, भगवान परशुराम अखाड़ा के संस्थापक चाणक्य पीठाधीश्वर ब्रह्मर्षि सुदर्शन जी महाराज के द्वारा निर्विघ्न एवम् सुरक्षित माघ मेला की सम्पन्नता तथा सनातनद्रोही राष्ट्र के शत्रुओं के समूल उन्मूलन के संकल्प के साथ विद्वान आचार्यों ने पूरे विधि विधान से संपन्न कराया | इस अवसर पर पूज्य शंकराचार्य जी के निजी सचिव स्वामी बृजभूषण दास जी महाराज वरिष्ठ समाजसेवी पंडित रमेश पाण्डेय जी, श्री धर्मराज मिश्र, श्री कमला शंकर त्रिपाठी, श्री अशोक कुमार सिंह, सुनील शुक्ला, आदर्श दूबे, अंकित तिवारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु, शिष्य एवम् प्रिन्ट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित पत्रकार बन्धु उपस्थित थे |
0 comments:
Post a Comment