कौशांबी- अब्दुल कादिर !
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के प्रमोद कुमार पाण्डे पुत्र बब्बू पाण्डेय उम्र 27 वर्ष ग्राम सभा सिंघवल निवासी की अज्ञात लोगों ने फावड़े से वार कर हत्या कर दी है। परिजनों के अनुसार प्रतिदिन की तरह युवक रात को खाना खाने के बाद गांव के बाहर स्थित बोरिंग में सोने गया था । जहाँ पर अज्ञात लोगों ने युवक की फावड़े से मार कर बेरहमी से हत्या कर दी है। जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह हुई है। जिसकी सूचना थाना कौशाम्बी में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह, थाना प्रभारी कौशाम्बी, एसवोजी प्रभारी संजय गुप्ता कई थानो की पुलिस के साथ मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजनों और ग्रामीणों से पूंछताछ कर साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। आप को बताते चलें कि मृतक युवक अविवाहित था और उसके दो भाई एक बहन थी। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से बात करने पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा करके आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0 comments:
Post a Comment