पुलिस का दिखने लगा अपराधियों पर खौफ
कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले पुलिस ऑफिसर ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई IPS सौरभ दिक्षित-
- तेज ईमानदार IPS सौरभ दीक्षित ने कसी कमर यमुनापार से बदमाशों का लगातार सफाया-
CM योगी का सपना साकार करने में सफलता हासिल कर रहे IPS सौरभ दीक्षित-
प्रयागराज- असगर अली ।
प्रयागराज-यमुनापार: संगम नगरी का सबसे बड़ा क्षेत्रफल माना जाता है। यहां पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना अधिकारी के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है। आपको बता दें एक ऐसा IPS अधिकारी जो अपनी अच्छी कार्य प्रणाली से कम समय में यमुनापार की जनता के लिए लोकप्रिय अधिकारी बन गए। हम बात कर रहे हैं तेजतर्रार ईमानदार IPS ऑफिसर SP यमुनापार सौरभ दीक्षित की जिन की कार्यप्रणाली की चर्चाएं इन दिनों क्षेत्र में सुर्खियों पर है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यमुनापार में लगातार अपराध का ग्राफ कम हो रहा है, वहीं माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई जारी है। अब यकीनन यमुनापार से अपराधियों का सफाया होगा। पिछले कुछ दिनों में IPS सौरभ दीक्षित के निर्देश पर यमुनापार पुलिस द्वारा कई मुठभेड़ की गई जिसमें बड़े बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। मीडिया को जानकारी देते हुए SP यमुनापार IPS सौरभ दीक्षित ने बताया कि क्षेत्र की जनता को सही समय पर उचित न्याय दिलाने का प्रयास रहेगा। सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करना है, अगर क्षेत्र की जनता को सही समय पर न्याय नहीं मिल रहा है? कोई शिकायत है तो दिए गए सीयूजी नंबर 9454401013 संपर्क करें। तत्काल संबंधित ऑफिसर पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा यमुनापार के सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया, क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं को चिन्हित करके उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि समाज से नशे का व्यापार समाप्त हो सके थाने पर आए फरियादी पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार करें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी निष्ठा पूर्वक करने का प्रयास करें व शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए उचित न्याय दिलाने का प्रयास ताकि समाज में पुलिस की अच्छी लोकप्रियता बड़े अगर कार्य में लापरवाही या करप्शन की जानकारी मिली तो फौरन संबंधित अफसर पर कड़ी कार्रवाई होगी।
0 comments:
Post a Comment