कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
आज विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया जन सुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास, हैण्डपम्प,जमीनी विवाद व नाली से संबंधित लगभग 185 शिकायतें पत्र प्राप्त हुए 10 से अधिक शिकायतों को विधायक ने मौके पर ही निस्तारण किया शेष बची शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया शिकायतकर्ता में मुख्य रूप से भिखारी का पुरवा से राजू विश्वकर्मा के साथ दर्जनों महिलाओं ने अपने गांव का रास्ता बनवाने हेतु शिकायती पत्र दिया, शाहिदा रोही से भानमती यादव समसपुर से अनारकली काजू से प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया , रानी देवी परसरा से अंतोदय कार्ड हेतु प्रार्थना पत्र दिया, निकी पुत्री संगम लाल बिसरा से परिवारिक मारपीट होने पर प्रार्थना पत्र दिया गिरसा से पेयजल हेतु शीला देवी ने प्रार्थना पत्र दिया नौढिया से राघवेंद्र सिंह ने अपने मोहल्ले की नाली बनवाने के लिए प्रार्थनाा पत्र विधायक ने सभी पत्रोंं का अवलोकन करते हुए संबंधित विभाग को निस्तारण हेतु पत्र के माध्यम से आदेश किया ।
0 comments:
Post a Comment