लुधियाना - काजल खोसला ।
हेल्पिंग फाउंडेशन की और से राशन वितरण समारोह स्टार लिटिल चैंप्स प्लेवे बसंत विहार नूरवाला रोड स्थित करवाया गया जिसमे जरूरतमंद परिवारों को राशन का सामान मुहैया करवाया गया। काजल खोसला , विकास छाबड़ा, प्रिया ग्रोवर, राधिका बत्रा , अमित अरोड़ा , लवली भंडारी, सुजाता बसीन , रीचा ग्रोवर, पल्लवी चौधरी जी के उपस्थिति होने और सहयोग देने पर विशेष धन्यवाद किया। संस्था की तरफ़ से साथ ही केंद्रीय सरकार को किसान के बिल रद्द करने और उनकी शर्तें मानने की अपील की गई।
0 comments:
Post a Comment