कौशाम्बी - मेराज मंसूर
कौशाम्बी जनपद के नगर पालिका परिषद भरवारी के शेरगढ़ मोड़ पर करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई ,स्वामी की माने तो वो भैंस को चराते हुए जैसे ही शेरगढ़ मोड़ पर आया तभी भैस खेत की तरफ दौड़ी जिसे हाँकने की चक्कर मे वो खम्बे में लगे पावर बॉक्स व स्टे तार के बीच से जा घुसी जिससे तार कहीं से कटा होने के कारण भैंस को करंट लगा जिससे वो ज़मीन पर गिर गई भैंस मालिक जैसे ही उसे उठाने के लिए गया तो उसे भी करंट का झटका महसूस हुआ तो तुरंत वह वापस आ गया और देखते ही देखते भैंस की मौत हो गई।
0 comments:
Post a Comment