कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई किया जन सुनवाई के दौरान 190 शिकायतों प्राप्त हुई 10 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया । शिकायतों में मुख्य रूप से हैंडपंप और रास्ता, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता में मुख्य रूप से
ओमप्रकाश सरोज सिकंदरपुर बजहा से पेयजल समस्या हेतु हैंडपंप के लिए प्रार्थना पत्र दिया, काजू से श्रीनाथ सरोज पुत्र बच्ची लाल सरोज ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि गांव के ही मातादीन ने बताया की मेरी ही जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं महेशपुर से लालाराम मिश्रा ने गांव की सड़क बनाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया बिसारा से सूरज देवी पत्नी रामखेलावन में गांव के ही कोटेदार राशन ना देने की शिकायत पत्र दिया , सैयद सरावा से सत्यनारायण यादव पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप ने गांव के ही राजकुमार पुत्र शंकरलाल के ऊपर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया भरवारी से उमेश कुमार ने विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया नया बाजार भरवारी से अपने मोहल्ले की नाली और सड़क बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया बसुहार से ओमप्रकाश कुशवाहा ने अपने गांव में ही रास्ते पर रविकांत दिलीप आदि पर जबरन अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया चौराडीह से राम प्यारी पत्नी मिठाई लाल ने हैंडपंप लगवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया रसूलपुर काजी से नफीश अहमद में वृद्धा पेंशन बनवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। सभी शिकायतों को गंभीरता से विधायक श्री गुप्ता ने अवलोकन करते हुए संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
0 comments:
Post a Comment