कौशांबी- तबजील अहमद ।
कौशाम्बी जनपद सैनी कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव के सुरेश सरोज की हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई है ।
सूचना पर पहुंची सैनी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा ।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव में आज दिनांक 03/01/2021 की शाम लगभग 4 बजे हुई सुरेश सरोज की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं हत्या के पीछे पत्नी व उसके भाई व सहयोगी का नाम प्रकाश में । मिली जानकारी के अनुसार सुरेश सरोज जो शराब पीने का आदि था। जो हर रोज नशे में वह अपनी बेटी के चरित्र पर शक कर गाली गलौज किया करता जिसे लेकर पत्नी सुनीता उसका विरोध किया करती थी लेकिन पति के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता।जिससे ऊब कर सुनीता इस हद तक पहुंच गई कि उसने अपने पति की हत्या करने की ठान ली और वह अपने भाई व भाई के सहयोगी के साथ मिलकर वह पति सुरेश सरोज को कमरे में बंद कर बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।और हत्या का इल्जाम अपने ऊपर लिया। हत्या की सूचना सैनी कोतवाली को मिली।जो सूचना मिलते ही बिना देर किये मौके घटना स्थल काजीपुर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।और हुई सुरेश की हत्या की छानबीन पर पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि मैंने अपने पति की हत्या की है। इस बात से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई। वहीं गांव वालों की दबी जुबान से पता चला कि हत्या के पीछे सुनीता का भाई जो मव्ई का रहने वाला बताया जा रहा है जो अपने साथ एक साथी के साथ आकर अपने जीजा का कत्ल कर पुलिस के पहुंचने से पहले अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए पत्नी सुनीता को थाने लाकर हत्या की पूछताछ में जुटी है।हत्या की खबर को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल के मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक श्री समर बहादुर सिंह ने कहा कि हत्या की पूरी जांच निष्पक्ष कराई जायेगी हत्यारा कोई भी हो वह ज्यादा देर तक पुलिस को चकमा नहीं दे सकता। वहीं सुनीता की बेटी ने पिता की हत्या कि तहरीर दिया है।


0 comments:
Post a Comment