मैनपुरी ।
मैनपुरी जिले में एक मात्र वृद्धा आश्रम का सुलह अधिकारी सदर देवेंद्र कटारिया एडवोकेट जो रीयल हेल्प ब्यूरो में जिलाध्यक्ष भी है ने निरीक्षण किया आश्रम में वृद्ध लोग योग करते हुए मीले उन्हें आश्रम की संचालिका श्रीमती कमलेश कुमारी सिखा रही थी सुलह अधिकारी ने वृद्ध लोगो को योग के फायदे भी बताए ओर कहा कि नियमित योग करने से शरीर निरोग रहता है आश्रम में 64 लोग वृद्ध महिला पुरुष थे जिनमें 11 लोग अपने कुछ कार्यो से गये हुए थे आश्रम में किसी ने स्वस्थ व अपने परिवारीजन से सम्बंधित कोई शिकायत नही की, रसोईघर का निरीक्षण भी किया वहाँ चाय व नाश्ते की व्यवस्था वृद्ध लोगो की जा रही थी सुलह अधिकारी ने आश्रम में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की कहा कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है सावधानी रखनी जरूरी हैं आश्रम में ऊपरी मंजिल बन रहे 06 कमरों को देखा आश्रम संचालिका ने बताया कि इन कमरों के निर्माण से वृद्ध की सख्या अब भड़ाई जा सकती हैं और उनके रहने में भी कोई दिक्कत नही होगी सुलह अधिकारी देवेंद्र कटारिया ने सभी वृद्ध महिला पुरुषों से कहा कि सर्दी का सीजन चल रहा है सभी लोग गर्म कपड़े अच्छी तरह से पहनकर रहे और सर्दी का बचाव करें , सुबह शाम अलाव व धूप का सहारा ले सुलह अधिकारी के साथ सोनम यादव ,अमित कुमार ,अनिल कुमार एडवोकेट ,अनमोल वर्मा साथ थे आश्रम ने अधीक्षक व मैनेजर व स्टाफ नर्स के अलावा स्टाफ मौजूद था ।
0 comments:
Post a Comment