प्रयागराज - असगर अली ।
प्रयागराज में महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता की अध्यक्षता में छ: सीटो पर नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमे 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमे भाजपा से 4 प्रत्याशी दिलीप जयसवाल, दीपू , रोहित मालवीय, अखिलेश सिंह, रिंकी यादव तथा समाजवादी पार्टी से 2 प्रत्याशी रमीज अहसन, अमरजीत यादव व कांग्रेस पार्टी से एक सुशील कुमार। चुनाव प्रकिया में पदेन सदस्यों ने भी भाजपा के प्रत्याशियों को मत किया, जिसमे प्रयागराज महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, कैबिनेट मंत्री सिदार्थनाथ सिंह, सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक ई० हर्षवर्धन वाजपेयी आदि ने भी वोट किया।
गणना में जीते जिसमे भाजपा से 4 प्रत्याशी दिलीप जयसवाल दीपू (13 वोट), रोहित मालवीय (12 वोट ), अखिलेश सिंह (14 वोट) , रिंकी यादव (14 वोट) तथा समाजवादी पार्टी से एक प्रत्याशी अमरजीत यादव (9 वोट) व कांग्रेस पार्टी से एक सुशील कुमार (10 वोट) विजयी हुए। चुनाव में कुल मत 89 है जिसमे 83 वोट पड़े, अवैध 03 वोट पड़े है।
सभी जीते सदस्यों को सर्वप्रथम महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने मुह मीठा कराकर व माला पहनाकर बधाई दिया। बधाई देने वालो में पार्षद किरन जयसवाल, दीपक कुशवाहा, रतन कुमार दीक्षित, मिथलेश सिंह, अनिल कुशवाहा, शिव कुमार, सरस्वती कुशवाहा, ओ.पी. द्विवेदी, आकाश सोनकर बब्लू, नीलम यादव, राजेश कुमार निषाद, नीलम यादव, रोचक दरबारी, सुनीता श्रीवास्तव, विजय मेहरोत्रा, कमलेश तिवारी, अनूप मिश्रा, आनंद सोनकर, अनिल कुशवाहा, सबीना यासमीन सिद्दीकी, राजेश कुशवाहा, अमरजीत सिंह, देवेश सिंह व रमेश पासी महानगर महामंत्री भाजपा, राजू पाठक व गिरीजेश द्विवेदी महानगर उपाध्यक्ष भाजपा, राजन शुक्ला, हर्ष केसरी, गौरव मिश्रा, विवेक साहू, ऋषभ श्रीवास्तव, सुनील जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment