सहारनपुर - परमवीर सिंह ।
प्रदेश के जनपद सहारनपुर में कोहरे और कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए शहर के मशहूर डॉक्टर संजीव मिगलानी और नैना मिगलानी ने किया कम्बल वितरण को गाइडलाइंस का पालन करते हुए गरीब,असहाय, जरूरतमंद, मरीजो समेत सैकड़ो लोगो को वितरित किए कम्बल । डॉ संजीव मिगलानी और नैना मिगलानी पिछले 10 सालों से लगातार करते आ रहे कम्बल वितरण इतना ही नही समय समय पर सामाजिक सेवा और अपने कुशल व्यवहार के लिए भी जाने जाते है डॉ संजीव मिगलानी और डॉ नैना मिगलानी।
0 comments:
Post a Comment