कौशांबी -असगर अली ।
कौशाम्बी जनपद में शातिर बदमाशों ने कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर से होकर गुजरी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप लाइन से तेल की चोरी की गयी है। अंडरग्राउंड पाइप लाइन खोदकर पाइप लाइन में नोजल हैंडलवाल लगाकर तेल चोरी कर रहे थे।
उधर तेल आपूर्ति प्रेशर में कमी होने पर हुई जांच में सच्चाई सामने आई तो अफसरों के साथ ही पुलिस के भी होश उड़ गए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार यह चोरी कल रात में 2 बजे से 2:30 बजे के बीच में की गयी है। चोरों ने लगभग हजारों लीटर तेल की चोरी की है। जबकि ऑयल कम्पनी की पेट्रोलिंग टीम उसी रात्रि में उस तरफ से 11:30 बजे गुजरी है और उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी भी नहीं हुई है। वहीं तेल चोरी करने के बाद चोरों ने उस जगह को छुपाने के लिए पहले उस पर प्लास्टिक की तिरपाल डालकर, मिट्टी से उस जगह को पाटकर और सीमेंट की बोरियों में मिट्टी भर कर उसके ऊपर रख दिया था। जिससे की किसी को उस जगह पर खुदाई का शक न हो सके।
आपको बताते चलें कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन की ओर से बरौनी से कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी होते हुए इलाहाबाद तक एक पाइप लाइन खींची गई है। इसके जरिए विभिन्न जगहों पर पेट्रो ऑयल की आपूर्ति की जाती है। पाइप अंडरग्राउंड है और कभी गड़बड़ी होने की दशा में इसे दुरुस्त करने के लिए ही जगह-जगह टोटियां भी लगाई गई है। मेनटेनेंस कर्मियों की मानें तो तेल चोरी करना आम लोगों के बस की बात नही है। ये काम किसी शातिर गिरोह का हो सकता है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

0 comments:
Post a Comment