दिल्ली -परम संधू ।
२९ दिसंबर जो शहीदी प्रोग्राम रखा गया था उस प्रोग्राम के माध्यम से परम संधू ने एक मुहिम शुरू की हैं जो दिसंबर का आखरी हफ़्ता है वह शहीदी हफ़्ता है इस एक हफ़्ते मे हमारे गुरु साहिबान का पूरा परिवार शहीद हो गया परम संधू का कहना है कि इस हफ्ते में किसी भि तरह का कोई खुशी का कोई प्रोग्राम ना किया जाए सिर्फ और सिर्फ़ नाम, सेवा, सिमरन, दान पुन्न किया जाए और साथ ही बाल दिवस है जो वह साहिब यादव के नाम किया जाए ।
इस शहीदी प्रोग्राम में काफी संस्थाओं ने आकर अपना योगदान दिया और अपने विचार रखें प्रोग्राम की जो मुहिम शुरू की गई है सभी संस्थाओं ने उस मुहिम का आदर करते हुए कहा कि ऐसे प्रोग्राम बार-बार होने चाहिए और जो मुहिम शुरू की है परम ने वाक्य ही तारीफे काबिल है ।
इस मौके पर परम सऺधू, सुनीता अरोड़ा, नीलम, बलविंदर कौर, सुरेंद्र कौर, हरबंस सिंह, दीपक, विक्रम आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment